उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
मुस्लिम समुदाय कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें : मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली
August 28, 2017 4:05 am

संवाददाता
लखनऊ : मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय से अपील किया है कि वह बकरीद के मौके पर होने वाली कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड बिलकुल न करें । ऐसा करना ठीक नहीं है । मौलाना ने कहा कि कुरबानी को इस्लाम में अज़ीम दर्जा मिला हुआ है , उसके महत्त्व को देखते हुए फोटो को सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर प्रदर्शन से समाज में गलत संदेश जायेगा । समाज के दूसरे समुदाय के लोगों के जज़बातों का भी कद्र करना हमारा नैतिक फर्ज़ है । मौलाना ने प्रशासन से यह भी अपील किया है कि बकरीद के मौके पर सफाई व्यवस्था का इंतेजाम किया जाये और बकरीद के अवसर पर कुरबानी के जानवर लाने , ले जाने में कोई दिक्कत न पैदा होने पाये ।