उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत दिल्ली की आम जनता की विजय है : काज़ी इमरान लतीफ
August 28, 2017 4:32 pm

प्रभाव इंडिया न्यूज़
लखनऊ । आम आदमी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में दिल्ली की बवाना सीट से 24 हज़ार से अधिक वोटों से भारी जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र ने भाजपा उम्मीदवार को कड़ी शिकस्त दी है। शानदार जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित नज़र आये और प्रत्येक जिले में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
इस बाबत “प्रभाव इंण्डिया” से विशेष बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ ने कहा कि यह दिल्ली की आम जनता के विश्वास की जीत है। क़ाज़ी इमरान ने कहा कि जनता अब मोदी सरकार के धोखे और झूठ को बखूबी समझ चुकी है और जहां उसे “आप” के जैसा ईमानदार विकल्प मिलेगा वह उसे ही चुनेगी।
आप नेता इमरान ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किये जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों से बेहद खुश एवं संतुष्ट है। यह जीत इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इमरान ने कहा कि इस जीत से उत्तर प्रदेश के आप कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है जिससे यह निश्चित हो गया है कि प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।आपको बताते चले कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों उतरने की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी है।