ताज़ा खबर

IMG-20170829-WA0152-600x450

सेंट ज्यूड्स स्काॅलर्स होम स्कूल के अध्यापकों ने बाढ़ पीड़ितों को एक दिन का वेतन और 15 हजार दिया नकद सहायता

IMG-20170829-WA0152-600x450

 

हाड़ा विकास ” प्रभाव इंडिया ‘ के लिए

बढ़नी। सिद्धार्थनगर । नेपाल की पहाड़ी नदियों के पानी से बढ़नी क्षेत्र में आये भयंकर बाढ़ से पीडित दर्जनों गांवों के लोगों की मदद के लिए नगर के सेंट ज्यूड्स स्कॉलर्स होम के छात्र-छात्राओं ने नगर के विभिन्न मार्गों पर जनजागरूकता रैली निकालकर हाथों में तख्ती लेकर व नारा लगाते हुये लोगो को बाढ़ पीडितों के मदद में आगे आने की अपील की।

मंगलवार को बढ़नी की सडकों पर सेंट ज्यूड्स स्कॉलर्स होम के सैकड़ों बच्चों ने बाढ़ पीडितों के मदद हेतु रैली निकालकर लोगों को इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े होने की बात कही। रैली की अगुवाई कर रहे स्कूल के अध्यापकों ने स्कूल के ओर से पंद्रह हजार नगद व सभी स्टाफ के द्वारा अपना एक दिन का वेतन देने को धन संकलित किया बच्चों के नारों व अनुरोध से बाजार के सैकड़ो लोगों ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुये सहयोग करने की बात कही। स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा एकत्र किया जा रहा सामान व  रूपया प्रशासन के सहयोग से पर प्रभावित क्षेत्रों के जाकर पीडितों की मदद की जाएगी। इस दौरान जेएम श्रीवास्तव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, राजन मौर्या, दिब्या जायसवाल, अर्चना, खुशबू गुप्त सहित ओवैश खान, अंशू जायसलाल, रागिनी जायसवाल, प्रिंस जायसवाल आदि बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india