ताज़ा खबर

2017-08-30_16.38.21-600x450

सिद्धार्थनगर में मंत्री चेतन चौहान ने बाढ़ पीड़ितों को बाँटी राहत सामग्री

2017-08-30_16.38.21-600x450

जीएच कादिर प्रभाव इंडिया ‘ 

सिद्धार्थनगर । जिले में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाँटने का काम जारी है , इसी कड़ी में बुद्धवार को जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने डुमरियागँज के अमौना पाण्डेय गाँव मेे बाढ़ पूड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया । इस अवसर पर मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि सरकार पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है । सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद की जाये । वहीं स्थानीय विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार किसी भी बाढ़ पीड़ित के साथ नाइंसाफी न होने देगी । लापरवाही करने वाले सरकारी कर्मी दंडित होंगे । बाढ पीड़ितों में राशन , साड़ी , दवाई आदि वस्तुओं का वितरण किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india