उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
बहराइच में शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई बकरीद की नमाज़, मांगी गई अमन और शान्ति की दुआएँ
September 2, 2017 4:19 pm
मोहम्मद अकील ‘प्रभाव इंडिया ‘ के लिए
बहराइच। जिले भर में बकरीद का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया । मुसलमानों ने इस मौके पर ईदगाहोे में नमाज़ पढ़कर कौम और देश की सलामती के लिए दुआएँ की । बाबागंज कस्बे की ईदगाह में ईद उल अज़हा की नमाज पढ़ी गई । नमाज सुबह साढ़े आठ बजे मदीना मस्जिद के इमाम हाफिज शकील अहमद ने पढ़ाई इसके बाद एक दूसरे को मुबारक बाद देते हुए गले मिले, बच्चे बहुत खुश दिखे। बाबागंज रुपईडीहा थाना सदैव गंगा गंगा-जमुनी तहजीब का केन्द्र रहा है। यहाँ ईद व होली मिलकर एक साथ मनाई जाती है। बकरीद के मौके पर इंस्पेक्टर आलोक राव अपने हमराहियों के साथ काफी मुस्तैद दिखे ।