उत्तर प्रदेशशिक्षासिद्धार्थनगर
राजकीय डिग्री काॅलेज के छात्रोे ने मांगों को लेकर किया रास्ता जाम, विधायक के आश्वासन पर खुला रास्ता
September 8, 2017 12:21 pm
प्रभाव इंडिया संवाददाता
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज के चौखड़ा में स्थित राजकीय महाविद्यालय में समस्याओं को लेकर शुक्रवार को विद्दालय में अध्यनरत बालक-बालिकाओं ने डुमरियागंज -इटवा मार्ग को स्कूल के सामने जाम कर दिया जिससे, जिससे दोनों तरफ काफी भीड़ लग गई । विद्दार्थी हाथों में पोस्टर लेकर शिक्षकों की नियुक्ति करने स्कूल के चारों तरफ बाउंड्री बनाने आदि की मांग करते हुए नारे लगाए ।
जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इटवा जयदीप दुबे, उप जिलाधिकारी डुमरियागंज राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे तथा बच्चों को काफी समझाने-बुझाने एवं आश्वासन के बाद जाम को हटवाया ।
इस मौके पर विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह भी विद्यालय के बच्चों से उनकी समस्याओं एवं मांगों को सुना, और आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओे का समाधान कर दिया जायेगा ।