ताज़ा खबर

c-7593-600x450-600x450

मुलायम के बदले रवैये से आहत शिवपाल अकेले दम पर बना सकते है नई पार्टी : सूत्र

c-7593-600x450-600x450

जीएच कादिर 

लखनऊ : सपा सुप्रीमों मुलायम के निशाने पर चल रहे शिवपाल सिंह यादव अब नया विकल्प तलाशेंगे। बताया जाता है कि जल्द ही वह मीडिया से मुखातिब होने वाले है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवपाल यादव अपने भाई मुलायम सिंह यादव के एकाएक बदले रवैये से काफी आहत हैे । पता चला है कि बदले माहौल में समर्थकोे का शिवपाल पर काफी दबाव भी है, वहीं शिवपाल यादव के भी यह सियासी वजूद का भी सवाल हो सकता है । विश्वस्त सूत्रोे का कहना है कि शिवपाल यादव सेकुलर फ्रंट नाम से नई पार्टी नवरात्र के दौरान ही ऐलान कर देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india