उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
लखनऊ से अपर्णा यादव लड़ सकती हैं महापौर का चुनाव, यह सीट महिलाओं के लिए हुई है आरक्षित
October 13, 2017 3:41 pm

जीएच कादिर ‘ प्रभाव इण्डिया ‘ के लिए
लखनऊ । यूपी नपा चुनाव में आरक्षण सूची प्रकाशित होते ही नेताओं में चुनाव लड़ने की होड़ लग गई है । लखनऊ महापौर की सीट महिला के लिए आरक्षित होने से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव लखनऊ महापौर के लिए चुनाव लड़ सकती हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा के कुछ लोग चाहते हैं कि अपर्णा यादव चुनाव लड़ें, और पार्टी के साथ परिवार के लोग भी जीत दिलाने के लिए जी जान से जुट जायें, इससे दो फायदे हैं ,एक शिवपाल यादव को संदेश जायेगा और दूसरे लोगों में यह संदेश जायेगा कि परिवार में सब कुछ सामान्य हो चुका है । बताया जाता है कि सपा के कुछ बड़े नेता अपर्णा और उनके पति प्रतीक से सम्पर्क कर चुके हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपर्णा यादव ने अभी कोई फाईनल फैसला नहीं लिया है , उन्होंने कहा है कि जल्द ही फैसला लेंगी कि वह महापौर का चुनाव लड़ेंगी या नहीं । फिलहाल लखनऊ से अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने की प्रबल सम्भावना है । ऐसी चर्चा जोरों पर है ।