उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
ककरा पोखर में आयोजित हुआ तालीमी बेदारी का कार्यक्रम , शिक्षा के महत्व पर डाला गया प्रकाश
October 23, 2017 5:17 pm
संवाददाता
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । सोमवार को सर सय्यद अहमद खां के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सर सय्यद पब्लिक स्कूल ककरापोखर में तालीमी बेदारी का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें क्षेत्रीय लोगों और बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही । इस प्रोग्राम में देश के विभिन्न संस्थानों से पढ़ रहे छात्र व सामाजिक कार्यकर्तओं ने अपनी बात लोगोे के सामने रखी। सर सय्यद स्कूल के डायरेक्टर आमिर खान ने तालीम पर ज़ोर देते हुए कहा कि देश के हालात शिक्षा से बेहतर हो सकतें है, लोगों को ज़रूरी शिक्षा ग्रहण देश और कौम का नाम रोशन करें । जन-आगाज़ तंज़ीम के नेशनल सेक्रेटरी शाहरुख़ अहमद ने अल्पसंख्यक समुदाय पर जोर देते हुई कहा कि मुख्यधारा में जुड़ो, सरकार से अपनी हिस्सेदारी लो और यह अच्छी शिक्षा से ही मुमकिन हो सकता है। शिक्षा जन जन का अधिकार है और यही शिक्षा जन का हथियार भी है।
कार्यक्रम को जन आगाज़ तंज़ीम के प्रेसिडेंट फैसल मलिक ने सर सय्यद अहमद खां मिशन को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा की अलख गाँव – गाँव में पहुँचानी होगी । आई आई टी खड़गपुर से मास्टर्स कर रहे मोहम्मद शरीफ़ ने छात्रों व अभिवावकों को शिक्षा की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला ।अलीग मो0 शोएब ने सर सय्यद अहमद खां के मिशन को गांव गांव तक पहुँचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में कमल कुमार,मो0 फैसल ,अब्दुल बासित , अब्दुल सुबुर,अल्लाउद्दीन ,मो0 अहमद , शकील अहमद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।