उत्तर प्रदेशशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
मदरसा रज़ाये मुस्तफा इस्लामिया के छात्र फैज़ का नवोदय मे हुआ चयन, हर्ष
October 31, 2017 1:06 pm
सग़ीर ए ख़ाकसार
बढ़नी,सिद्धार्थ नगर। उपनगर बढ़नी के वार्ड नंबर 2 रामलीला मैदान निवासी मुख्तार खान के पुत्र फ़ैज़ खान का नवोदय विद्यालय, बांसी में चयन हो गया है।फ़ैज़ खान ने प्राथमिक शिक्षा मदरसे रज़ाये मुस्तफा इस्लामिया से हासिल की है। इनके चयन पर मनोज गोयल, सतीश शर्मा, सलीम खान, रईश खान,अनीस खान , आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की है ।