ताज़ा खबर

2017-10-31_22.13.35-600x450

बढ़नी में रामलीला के दूसरे दिन भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े कई प्रसंगों का हुआ मंचन

2017-10-31_22.13.35-600x450

विकास हाड़ा की रिपोर्ट

 

बढ़नी-सिद्धार्थनगर । श्रीरामलीला समिति बढ़नी के तत्वावधान में तीन दिन तक चलने वाले रामलीला के दूसरे दिन जय अंबे आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन के जुड़े कई प्रसंगों का मंचन किया गया।

बढ़नी के रामलीला मैदान में चल रही छः दशक पुरानी ऐतिहासिक रामलीला के दूसरे दिन जय अंबे आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों ने दर्शकों के समक्ष ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, धनुष यज्ञ, परशुराम-लक्ष्मण संवाद, राम विवाह, कैकेयी-दशरथ संवाद, राम वनवास और सीता हरण तक की घटना का प्रस्तुतीकरण बहुत ही बढ़िया तरीके से किया। रामलीला के दूसरे दिन सोमवार को रामविवाह के अवसर पर रामलीला पंडाल में मौजूद महिलाओं के द्वारा मांगलिक गीतों को भी गाया गया और पुष्प वर्षा भी किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रबंधक भानु प्रताप सिंह, अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण श्रीवास्तव, महामंत्री डॉ. राज नारायन उपाध्याय, मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष राकेश मोदनवाल, संजय अग्रहरि, विजय अग्रहरि, दीपक गब्बर कुमार, विनीत कमलापुरी, मिथलेश मौर्य, विजय काका आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india