ताज़ा खबर

2017-11-02_20.05.15-600x450

शायर सुफियान प्रतापगढ़ी की एक झलक पाने को उमड़े हज़ारों लोग, सपा नेता फरहान खान की अगुवाई में हुआ भव्य स्वागत

2017-11-02_20.05.15-600x450

जीएच कादिर

डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय  विकास खण्ड के कठवतिया गाँव में एक कार्यक्रम करने आये शायद सुफयान प्रतापगढ़ी की एक झलक पाने के लिए हज़ारों की भीड़ उमड़ पड़ी । वहीं विनम्र और मृदुल भाषी कम उम्र में बड़ी शोहरत हासिल कर लेने वाले सुफियान प्रतापगढ़ी ने युवा नेता फरहान खान को अपना बड़ा भाई बताया ।

बुद्धवार को कठवतिया गाँव में एक शादी समारोह के बाद आयोजित जलसे में भाग लेने आये सुफियान प्रतापगढ़ी का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया । कम उम्र के छोटे लेकिन प्रसिद्धि में बहुत बड़े शायर की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे । शायर सुफयान प्रतापगढ़ी का बेवाँ चौराहा ,हल्लौर ,बैदौला चौराहा ,सोनहटी आदि जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया । एक बातचीत के दौरान सुफियान प्रतापगढ़ी ने क्षेत्र की जनता के साथ युवा सपा नेता फरहान खान की जमकर प्रशंसा किया ।PhotoPictureResizer_171102_200645765-600x450

सुफियान प्रतापगढ़ी का स्वागत करने वालों में पीस पार्टी नेता रियाज़ खान,अजहर फारुकी,डाॅक्टर वासिफ फारुकी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india