ताज़ा खबर

2017-11-04_17.02.41-600x450

सपाईयों में जमकर चले लात-घूँसे , खलीलाबाद नगरपालिका चेयरमैन उम्मीदवार को लेकर मची रार

2017-11-04_17.02.41-600x450

जीएच कादिर 

संतकबीर नगर । खलीलाबाद नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर सपा ने महेश कुमार गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है , इसी बात को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखा जा रहा है । शनिवार को पार्टी कार्यालय में हो रही मीटिंग में जबरदस्त हंगामा हो गया , इस दौरान कार्यकर्ताओं में खूब लात घूंसे चले । बताया जाता है कि अधिकांश कार्यकर्ता पूर्व चेयरमैन नूरुल इस्लाम को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग कर रहे थे । पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि घोषित उम्मीदवार का पार्टी के प्रति कोई दिली लगाव नहीं है बल्कि नूरुल इस्लाम सपा के निष्ठावान सिपाही हैं , आम जनता में इनकी जबरदस्त पकड़ है वही महेश गुप्ता का कोई जनाधार नहीं है । हंगामें को देख पार्टी के कई पदाधिकारी भाग खड़े हुए । बताते हैं कि समाजवादी पार्टी घोषित उम्मीदवार को लेकर संतकबीर नगर में दो खेमों में बँटी नज़र आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india