उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंराजनीतिसिद्धार्थनगर
बसपा कंडीडेट ज़फर अहमद उर्फ बब्बू को मिला पार्टी का सिम्बल , विधान सभा प्रभारी सैयदा खातून के हाथों मिला चुनाव चिन्ह , विजय की लगाई उम्मीद
November 8, 2017 2:33 am
जीएच कादिर ‘ की रिपोर्ट ‘
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बसपा के घोषित उम्मीदवार जफर अहमद बब्बू को मंगलवार को पार्टी सिम्बल मिल गया है । पार्टी के चुनाव चिन्ह को बसपा नेत्री सैयदा ख़ातून के हाथों प्राप्त करने के बाद जफर अहमद ने कहा कि वह क्षेत्र में जीतोड़ मेहनत की बदौलत जीत हासिल कर बहन जी को सीट सौगात के रूप में दूंगा ।
मंगलवार को स्थानीय बसपा प्रभारी सैयदा खातून ने पार्टी के घोषित प्रत्याशी जफर अहमद उर्फ बब्बू को पार्टी का चुनाव चिन्ह देते हुए कहा कि जफर अहमद एक मेहनती और पार्टी के वफादार सिपाही की तरह काम कर रहे हैं , इनकी मेहनत का नतीजा ही है कि पूरे नगर पंचायत में आम मतदाताओं के बीच में जबर दस्त पकड़ है । श्रीमती सैयदा खातून ने सभी बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को पहुँचाये, जफर अहमद बब्बू को जिताने में कोई कोर कसर न छोड़ें । वहीं पार्टी का चुनाव चिन्ह पाने के बाद जफर अहमद बब्बू ने कहा कि वह पार्टी के उद्देश्यों पर खरे उतरते हुए सीट जीतने के लिए अथक मेहनत कर रहे हैं , वह इस सीट को जीत कर वरिष्ठ जनों की अपेक्षा पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहे हैं । जफर अहमद बब्बू ने ‘प्रभाव इंडिया ‘ से आगे बातचीत में कहा कि जनता का उन्हें असीम प्यार मिल रहा है , उन्होंने कई वर्षों से आम जन के बीच में रहकर उनके सुख दुख के भागीदार बने हैं । वह क्षेत्र में जीतोड़ मेहनत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं । पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है । यदि क्षेत्र की जनता ने मुझे चुना तो विकास की एक नई इबारत लिखी जायेगी ।