ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_171113_100504762-600x450

खलीलाबाद : आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नीलम यादव की महिलाओं में बढ़ी मजबूत पकड़ , धुंआधार जनसम्पर्क जारी

PhotoPictureResizer_171113_100504762-600x450

‘जीएच कादिर ‘प्रभाव इंडिया’ के लिए

नगरपालिका परिषद ख़लीलाबाद से यूं तो सभी प्रमुख स्थापित दल अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक रहे हैं लेकिन इस समर की नई लड़ाका पार्टी आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम यादव भी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।

नीलम यादव परंपरागत चुनावी ढर्रे से इतर आम आदमी पार्टी की  नीतियों के हिसाब से अपनी चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ा रही हैं। नीलम यादव सघन जनसम्पर्क के ज़रिए भोर से लेकर देर रात तक आम जनता से रूबरू हो रही हैं। नीलम इस समय महिलाओं को अपने साथ जोड़ने में कामयाब दिख रही है। यदि महिला और बिरादरी के मतदाताओं का बड़ा हिस्सा नीलम यादव के साथ आता है तो निश्चित है कि ख़लीलाबाद नगरपालिका के चुनाव का परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में जा सकता है।PhotoPictureResizer_171113_100531447-600x450

कुल मिलाकर अब इससे क़त्तई इनकार नही किया जा सकता है कि ख़लीलाबाद नगरपालिका चुनाव में नीलम यादव पूरी दमदारी से लड़ रही है और एक मज़बूत विकल्प के तौर पर उभरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india