वसीम रिज़्वी सीबीआई की जाँच से बचने के लिए कर रहे हैं ऊल-जुलूल बयानबाज़ी : मौलाना कल्बे जव्वाद
November 17, 2017 5:37 pm
जीएच कादिर
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । आल इंडिया मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सदस्य एवं शिया धर्म गुरू कल्बे जव्वाद ने कहा कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज्वी सीबीआई के डर से ऊल जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं । वह शिया कौम का रहबर बनना चाहते हैं , दम हो तो किसी शिया बस्ती में कोई सभा करके देख लें तो पता चल जायेगा उनके साथ कितने लोग हैं । शिया धर्म गुरु श्री कल्बे जव्वाद शुक्रवार रात को हल्लौर मेे एक मजलिस को खिताब करने आये था ,जहाँ वह शबनम बाग़ मैं पत्रकारों से रूबरू होकर उक्त बातें कहीं ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद वसीम रिजवी के अयोध्या विवादित स्थल के बयानों पर मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सरकार के नुमाइंदे हैं। वे शियाओं के लीडर नहीं हैं। उनको शियाओं ने नहीं बनाया है, सरकार ने बनाया है। वो ऐसी बयानबाजी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सीबीआई जांच उनके ऊपर बैठ रही है। उन्होंने काफी बेईमानियां की हैं, कई सारे वक्फ बेचे हैं । शिया धर्म गुरु ने आगे कहा कि वह मौजूदा सरकार के अबतक के कार्यकाल से संतुष्ट हैं । शियाओं के लिए भाजपा बेहतर पार्टी है ।अन्त में उन्होनें कहा कि शिया कौम की बेहतरी के लिए उनकी तरफ से कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से जदीद इल्म से इस समाज के बच्चों को जोड़ना भी शामिल है ।