उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागँज लोक सभा बसपा प्रभारी आफताब आलम का आगमन कल , कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्बोंधित
January 21, 2018 11:07 am
जीएच कादिर ‘प्रभाव इंडिया ‘ के लिए
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । बहुजन समाज पार्टी की 22 जनवरी को होने वाली कार्यकर्ताओं की मीटिंग में डुमरियागँज लोकसभा प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं , जहाँ वह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे । माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह कार्यकर्ता बैठक आयोजित की जा रही है ।
डुमरियागँज के अबुल कलाम आज़ाद डिग्री काॅलेज में सोमवार को होने वाली इस कार्यकर्ता मीटिंग के बारे में डुमरियागँज विधान सभा प्रभारी सैयदा खातून ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जोनल कोआॅर्डिनेटर कल्पनाथ बाबू भी शामिल हो रहे हैं । कार्यक्रम की सफलता हेतु समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है ।