पूर्वांचल के गौरव सम्मान से नवाज़े गये एनडीवी के पत्रकार मुन्ने भारती, हर्ष
February 6, 2018 4:01 am
सिद्धार्थनगर – पत्रकार एवं पृसिद्ब समाजसेवी एम अतहरउद्दींन मुन्ने भारती को 5 फ़रवरी 2018 को उत्तर प्रदेश की सिद्धार्थनगर धरती के डुमरियागंज मे ” पूर्वान्चल साहित्य समारोह मे ” पुर्वान्चल गौरव सम्मान 2018 ” केदार सम्मान से
सम्मानित अंतराश्ट्रीय कवि अष्टभुजा शुक्ल , उत्तर प्रदेश विधान सभा के पूर्व सभापति माता प्रसाद पान्डेय ने सम्मानित किया । इस अवसर पर स्थानीय सांसद जग्दम्बिका पाल, सिद्धार्थनगर के जिला अधिकारी कुणाल सिल्कू पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं कई जानी मानी हस्तिया मौजूद थी, उक्त समारोह के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षविध जी एच क़ादिर ने बताया की उक्त सम्मान पुर्वान्चल का गौरव देश मे बढाने वालों को दिया जाता है ।
ज्ञातव्य हो कि मुन्ने भारती 26 साल से पत्रकारिता एवं समाजसेवा कार्य मे सक्रिय है। श्री भारती को 1989 मे रेडियो मॉस्को एफ सी अवार्ड , ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशंन द्वारा परम श्री, अखिल भारतीय लेखक मंच द्वारा राष्ट्रीय गौरव सम्मान, उत्तर प्रदेश अमन कमेटी द्वारा स्वामी विवेकानन्द शन्ति एवं सदभाव सम्मान 2005, पत्रकार प्रभाकर अवार्ड 2008, 2014 मे दिल्ली पुलिस द्वारा बेस्ट सोशल वर्कर सम्मान, अल हिकमा फाउंड़ेशन द्वारा निशाना ए यादगार अवार्ड 2016, शहीद भगत सिंह अवार्ड 2017, हकीम अजमल खा मीडिया सम्मान; के अतिरिक्त अन्य महत्वपुर्ण सम्मानो से सम्मानित किया जा चला है 2017 के इंडिया- एशिया पोस्ट मीडिया सर्वे मे गेस्ट कोआर्डिनेशन मे मुन्ने भारती को देश का प्रमुख व्यक्ति माना है,