ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180223_221450425-600x450

लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं पर पुलिस का जमकर लाठी चार्ज, काज़ी इमरान सहित कई हुए घायल, सीएम केजरीवाल के घर पुलिस की छापेमारी का कर रहे थे विरोध

PhotoPictureResizer_180223_221450425-600x450

राज्य मुख्यालय । लखनऊ में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई छापेमारी के विरुद्ध आप नेता द्वय संजीव सिंह एवं नीलम यादव की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुलिस ने आप नेताओ एवं कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी भांजी। केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे आप नेताओ और कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष क़ाज़ी इमरान लतीफ समेत तक़रीबन तीन दर्जन कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।PhotoPictureResizer_180223_221851717-600x450
प्रभाव इंडिया से फ़ोन पर बात करते हुए इंजीनियर क़ाज़ी इमरान ने बताया कि अपनी प्रादेशिक समीक्षा बैठक करके हम सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान अचानक से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लाठी चार्ज के आदेश दे दिए और फिर पुलिस के लोगो ने लोकतंत्र का गला घोंटते हुए हमारे निहत्थे कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं को बड़ी बेरहमी से पीटा। क़ाज़ी इमरान के मुताबिक पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, प्रदेश संयोजक संजीव सिंह, प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज, प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, बस्ती जिलाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल, शैलेंद्र गुप्त, अमानुल्लाह इराकी, जौनपुर जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र, गोलू सोनकर, बालगोविंद वर्मा, आलोक त्रिपाठी, इलाहाबाद दक्षिणी जिलाध्यक्ष डॉ अल्ताफ़ अहमद, पुर्वांचल सचिव सत्येंद्र तिवारी समेत दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हुए। PhotoPictureResizer_180223_221922012-600x450
इमरान ने बताया कि केेंद्र सरकार के इशारे पर देश की सभी स्वतंत्र संस्थाएं दिल्ली प्रदेश की केजरीवाल सरकार को अलोकतांत्रिक ढंग से अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। क़ाज़ी इमरान लतीफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाई, दिल्ली के निर्दोष विधायको अमानतुल्लाह खान तथा प्रकाश जारवाल की गिरफ़्तारी एवं दिल्ली पुलिस द्वारा अरविंद केजरीवाल के आवास पर की जा रही छापेमारी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में आप कार्यकर्ता केंद्र की ज़ालिम सरकार के जमकर प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india