ताज़ा खबर

cie_1519446528477-600x450

बेवां सरकारी अस्पताल के अधीक्षक से मांगी गई 7 बिंदुओं पर सूचना, मचा हड़कंप

cie_1519446528477-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर  । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां में व्याप्त लापरवाहियों ,कमियों को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रज्जन रिज़वी ने 7 बिंदुओं पर जनसूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगी है ।उन्होंने डाक से भेजे पत्र में बेवा के अधीक्षक से अविलंब सूचना की  मांग की है । उन्होंने जननी सुरक्षा के अंतर्गत पिछले 2 वर्षों में भुगतान अस्पताल परिसर में चलने वाले जनरेटर का भुगतान ,एनआरएचएम के अंतर्गत तैनात कर्मियों की संख्या एवं उनका कार्यक्षेत्र ।तथा पिछले 2 वर्षों में कितने लोगों की नसबंदी की गई है इसमें पुरुषों और महिलाओं की क्या-क्या संख्या है सभी का संपूर्ण विवरण उपलब्ध  कराने को कहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india