ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180225_205253313-600x450

दिल्ली : वाईएमसीए निज़ामुद्दीन स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम में मनमोहक प्रदर्शन, सभी ने खूब सराहा

        PhotoPictureResizer_180225_205253313-600x450     

           प्रभाव इंडिया न्यूज

नई दिल्ली – वाईएमसीए निजामुद्दीन स्कूल के सिल्वर जुबली वर्षगाँठ मे दिव्यांग बच्चों ने अपने जौहर से यह साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं है और वह इसके लिए हर मोड़ पर अपने हौसले के साथ झंडा बुलंद करने मे पीछे नहीं हटेंगे । दो दिन तक चले इस एबिलिटी उत्सव नामक आयोजन में दिल्ली एन्सीआर से लगभग 30 स्कूल ने भाग लिया, इस मौक़े पर अभिभावको के साथ मौजूद लोगों ने बार बार तालियाँ बजा कर उनका हौसला बुलंद किया ।PhotoPictureResizer_180225_205221925-600x450

इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के डिपुटी चीफ़ कमिश्नर संजय कुमार प्रसाद सहित वाईएमसीए चेयरमैन इन्दर्जीत लाल , अध्यक्ष विजय रुसेल, महासचिव जे ए बेनजामिन, सचिव फिरोज खान एवं बी देवदास एवं पी फुल्लर ने किया ,
स्कूल मे दिव्यांग बच्चो द्वारा जहां नृत्य, गायन, चित्रकला, रंगोली, संगीत ,कला  इत्यादि का झंडा बुलंद कर बच्चों ने दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया कि हम किसी से कम नही , बच्चो द्वारा हाथ से बनाई गईं कलाकृत , हस्तकला समारोह का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा, अध्यपिका संघमित्रा ने बताया कि प्रतियोगिता  मानसिक तथा शारीरिक रूप से असमर्थ बच्चो के लिये आयोजित की गई थी इसमे प्रभा इन्स्टिट्यूट एवं लाल बहादुर शास्त्री स्पैशल स्कूल के छात्रो को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इंडियन आईड़ीयल के सहभागी रहे शिखर ने अपनी जादुई आवाज़ से मंत्रमुगघ करते हुऐ समारोह का समापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india