ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180225_203400469-600x450

सिद्धार्थनगर : समाजवादी अध्ययन केन्द्र के सभागार में लोक राग रंग के समागम का हुआ शानदार आयोजन

PhotoPictureResizer_180225_203400469-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज   

जिला मुख्यालय के समाजवादी अध्ययन केंद्र के बृज भूषण तिवारी सभागार में लोक  राग रंग समागम का आयोजन हुआ। जिसमें लोक कला के विभिन्न विधाओं धोबी जातीय नृत्य गीत,कबीर सधुक्कड़ी मंडली, कहरवा नृत्य गीत, बिरहा फरुवाही नृत्य और लोक गीतों के 36 कलाकारों को अंगवस्त्र ,सम्मान पत्र साहित्य और सूत की माला से सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह के बाद नन्दू मास्टर ने स्वागत गीत और फगुआ,दिलीप बौद्ध का दहेज विषयक लोकगीत का प्रस्तुतीकरण हुआ। सुदामा गौड़ ने सधुक्कड़ी निर्गुण के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। मुन्नर राम सचिव ने बिरहा गायन से गांव- गिराव की संस्कृति को प्रवाहपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विलुप्त होती लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्धन पर चर्चा विषयक गोष्ठी पर बोलते हुए मुख्य वक्ता गोरखपुर विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विमलेश मिश्रा ने भोजपुरी के अंतर्गत पूर्वांचल में लोकगीतों और परंपराओं के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि लोक कलाओं में लोक का आशय ग्रामीण अंचल की जनता से है जिसका ज्ञान अपने अनुभव से है ना कि लिखित साहित्य से। ऐसे में लोक कलाओं के संरक्षण की दिशा में कारगर उपाय लोगों के पीड़ा के प्रति संवेदनशील होने से ही हो सकता है ।

PhotoPictureResizer_180225_203426455-600x450
वर्धा विश्वविद्यालय के अध्येता गजेंद्र पांडे ने राजस्थान के कठपुतली कला के उदाहरण में लोक कलाओं के संवर्धन का उपाय सुझाया साथ ही कबीर के लोक पर प्रभाव को व्याख्यायित किया। आनंद कुमार सुमन ने भोजपुरी गीतों में व्याप्त प्रतीकों के माध्यम से लोक कलाकारों को मजबूत करने की बात उठायी। कार्यक्रम के संयोजक यश भारती विभूषित समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक मणेंद्र मिश्रा मशाल ने बुद्ध भूमि से लोक कलाओं के जुड़ाव को समग्रता से बताते हुए सामाजिक संरचना में इसके महत्व को परिभाषित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र यादव विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य संजय सविता विद्यार्थी,पूर्व ब्लाक प्रमुख उग्रसेन सिंह, मुरलीधर मिश्रा,वीरेंद्र तिवारी, अनूप यादव, राणा प्रताप सिंह, सिद्धार्थ गौतम, राकेश,अनीता द्विवेदी,शुभांगी द्विवेदी,अनुज उपाध्याय, अगम श्रीवास्तव, शशांक सिंह,हिमांशु सिंह,राम अवतार यादव आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामता यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india