उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीराजनीतिविचारसिद्धार्थनगर
लोकतंत्र में छात्रसंघ का बहुत ज़्यादा महत्व होता है : माता प्रसाद पांडेय
February 27, 2018 12:07 pm
जीएच क़ादिर
सिद्धार्थनगर । बुद्धविद्या पीठ डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ उदघाट्न समारोह में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में छात्रसंघ का महत्वपूर्ण स्थान होता है।इसी के माध्यम से छात्र-नौजवान मुद्दों से परिचित होते हुए समाजिक जीवन में अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभा पाते हैं।उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के संस्थापक रामशंकर मिश्रा ने आज के पांच दशक पहले शिक्षा की जो अलख जगाई थी वह पूरे बस्ती मंडल के लिए एक महान उदाहरण है।प्राचार्य शशिभूषण त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने अपने कार्य व्यवहार से आदर्श आचरण प्रस्तुत किया है।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई उसके बाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज उपाध्याय ने कहा कि देश और प्रदेश की राजनीति में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने हमेशा समाज को दिशा देने का काम किया है।छात्रों-नौजवानों के पास ही सच कहने का साहस और अन्याय का विरोध करने की क्षमता होती है।जेपी लोहिया द्वारा दिखाए गए रास्ते पर ही चलने से छात्रसंघ का पुराना गौरव वापस आ सकेगा।छात्रसंघ के अन्य पदाधिकारियों सहित उपस्थित अतिथियों ने भी कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।आयोजन के अंत में डिग्री कॉलेज के वर्तमान वर्ष के अंतिम सत्र के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भी सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ,मुरली धर मिश्र,पूर्व प्राचार्य डॉ रामनरेश मिश्रा,डॉ सुरेन्द्र मिश्रा,उग्रसेन सिंह,इद्रीस पटवारी,तोलेश्वर निषाद,अनूप यादव,चन्द मणि यादव,छात्रसंघ महामन्त्री हिमांशु सिंह,छात्रसंघ उपाध्यक्ष अगम श्रीवास्तव, सयुक्त मंत्री शुभम गुप्ता,कला संकाय मंत्री अशोक सिंह,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ दुबे ,शुभांगी द्विवेदी,पूर्व छात्र संघ महामन्त्री वसीम अंसारी ,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष राम अवतार यादव ,अनुराग श्रीवस्तव ,राणा प्रताप सिंह ,सिद्धार्थ गौतम,शशांक सिंह,अमरेंद्र पांडेय गौतम मिश्र ,अजय कुमार,देवेंद्र सिंह की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र मिश्रा ने किया।