उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
हल्लौर स्थित पूर्वांचल बैंक में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम, कई वक्ताओं ने किया संबोधन, उड़े रंग
March 3, 2018 4:33 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर। हल्लौर स्थिति पूर्वांचल बैंक द्वारा शनिवार को होली मिलन समारोह एवं ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस समारोह की अध्यक्षता नन्दलाल अग्रहरि ने किया व मुख्य अतिथि कसीम रिज़वी रहे । समारोह को मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक अब्दुल वहीद , क़सीम रिज़्वी, रंजीत अग्रहरि, वज़ीर रिज़्वी, अस्करी रिज़्वी, शमशाद हुसैन एवं साबिर हल्लौरी ने संबोधित किया । समारोह की शुरुआत सज्जाद हल्लौरी ने गीत गाकर किया । इस अवसर पर राहिब रिज़्वी , हैदर अब्बास, सरदार हैदर , कामयाब हैदर, गौतम , मोहम्मद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।