उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इण्डिया की बांसी तहसील इकाई का गठन
March 18, 2018 2:59 pm
जीएच क़ादिर
बांसी- सिद्धार्थनगर। रविवार बांसी के राप्ती नगर के मोहल्ले में स्थित नगर पालिका मैरिज हाल में (सुनारी मोहल्ले) मे दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया की बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राम उजागिर बौद्धाचार्य ने भगवान बुद्ध व बाबासाहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बौद्ध अनुयायियों ने देश व प्रदेश में हो रहे अत्याचार महापुरुषों की मूर्तियां थोड़ी जाने को लेकर घोर निंदा की तथा जिले में अन्य संस्थाओं द्वारा फैलाया जा रहा है भ्रम को सभी से सचेत रहने की अपील की। बैठक में सर्वसम्मति से दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का तहसील बांसी के अध्यक्ष राम प्रकाश गौतम एवं तहसील महामंत्री रूपचंद गौतम, कोषाध्यक्ष विक्रमजीत गौतम, उपाध्यक्ष राजकुमार राव, प्रचार मंत्री अमित कुमार, पी के गौतम सुनील कुमार, मोतीलाल, रामजीत गौतम, आदि लोगों को पदाधिकारी बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केदारनाथ आजाद ने की कार्यक्रम का संचालन राममिलन गौतम ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदलाल, अशोक कुमार, रामदयाल, दीपक, राहुल, रामविलास, कृष्ण कुमार, अमरीश प्रसाद, संदीप कुमार, रमेश कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामप्रीत एडवोकेट, रामतेज, संतोष आजाद, जय किशोर गौतम, चक्रधारी, अजय कुमार, इंद्रजीत आदि लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।