उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
ख्वाजा ग़रीब नवाज़ का 806वां उर्स 24 मार्च को, देश-विदेश से लाखों ज़ायरीनों का पहुँचना शुरू
March 20, 2018 4:41 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज
अजमेर। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 806वें उर्स की शुरूआत चांद दिखाई देने पर आगामी 19 मार्च से होगी। गरीब नवाज के उर्स का कुल 24 मार्च को होगा। इधर, जमादिउल अव्वल महीने का चांद दिखाई देने पर उर्स का झंडा बुलंद दरवाजे पर 13 मार्च को चढ़ाया जाएगा। जानिए और इस बारे में … – दिल्ली में ख्वाजा साहब के खलीफा हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के उर्स के समापन के साथ ही अब अजमेर में ख्वाजा साहब के उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ख्वाजा साहब का सालाना उर्स इस बार मार्च में मनाया जाएगा। दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयदजादगान के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह के अनुसार हिजरी संवत के जमादिउल आखिर महीने की 25 तारीख को बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा चढ़ाया जाता है। – चांद दिखाई देने पर चांद की 25 तारीख 13 मार्च को होगी। इसके बाद चांद रात को यानी 18 मार्च को जन्नती दरवाजा खोला जाएगा। रजब महीने का चांद दिखाई देने पर 19 मार्च से उर्स की विधिवत शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान दरगाह के महफिल खाना में दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान की सदारत में महफिल होगी। मजार शरीफ को प्रतिदिन गुस्ल दिया जाएगा। – 6 रजब को उर्स का कुल होगा और कुल की रस्म के साथ ही जन्नती दरवाजा मामूल कर दिया जाएगा। – 27 मार्च को 9 रजब के दिन बड़ा कुल होगा और उर्स का समापन हो जाएगा। अंगाराशाह के अनुसार उर्स की सभी रस्में चांद की तारीख के अनुसार संपन्न होंगी। चांद के अनुसार इस कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकेगा। इधर, उर्स के लिए खुद्दाम ए ख्वाजा की ओर से देश-विदेश में आशिकान ए ख्वाजा को बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं। पाकिस्तान से भी आएगा जायरीन का जत्था – उर्स में शरीक होने के लिए पाकिस्तान के जायरीन का जत्था भी आएगा। इस जत्थे का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि करीब 500 जायरीन पाकिस्तान के उर्स में शिरकत के लिए पहुंचेंगे।