ताज़ा खबर

cm-yogi-adityanath-prathmik-600x450

खुशखबरी: सिद्धार्थनगर के 75 प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेज़ी माध्यम से होगी पढ़ाई, डुमरियागंज के हल्लौर प्रथम को भी मिला मुकाम

cm-yogi-adityanath-prathmik-600x450

 

जीएच क़ादिर ‘प्रभाव इंडिया ” के लिए

 

सिद्धार्थनगर के 75 स्कूलों का हुआ है चयन

डुमरियागंज में हल्लौर सहित 5 स्कूलों हैं शामिल

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । प्राइमरी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की शुरूआत की है जिसमें अब परिषद के स्कूलों के बच्चे भी 1 से 5 तक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे । इसी कड़ी में हर ब्लॉक में विद्यालयों का मेरिट के आधार पर चयन किया गया है इसी को आधार बनाते हुए डुमरियागंज ब्लॉक में भी 5 विद्यालयों का चयन किया गया है । जिसमें पढ़ाई के क्षेत्र में अग्रणी रहे स्कूलों और गांव को शामिल किया गया है इनमें प्राथमिक विद्यालय हल्लौर प्रथम, झहरांव, प्राथमिक विद्यालय भारत भारी , बेवां हुसैन को शामिल किया गया है । अंग्रेज़ी माध्यम से चयनित इन स्कूलों के गाँव के लोगों में हर्ष व्याप्त है कि वह अब बिना पैसे के अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करवा सकेंगे और कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर उनके बच्चे भी आगे बढ़ सकेंगे । इस बारे में खण्ड शिक्षाधिकारी चंद्र भूषण पाण्डेय ने बताया कि स्कूलों का चयन उसकी भौगोलिक स्थिति एवं आवश्यकताओं को देखते हुए मेरिट के आधार पर हुआ है, अगले शैक्षणिक सत्र से चयनित स्कूलों में अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ाई होगी ।।PhotoPictureResizer_180328_133629280-600x450

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india