ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180405_201644649-600x450

नई दिल्ली में आयोजित वैज्ञानिक होमियोपैथिक सेमिनार में हिस्सा लेंगे डॉक्टर भाष्कर शर्मा

PhotoPictureResizer_180405_201644649-600x450

जीएच क़ादिर की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर 10 व 11 अप्रैल 2018 को होने वाले दो दिवसीय वैज्ञानिक होम्योपैथिक सेमीनार का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार करेगा। यह जानकारी पूर्वांचल के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक, सैकड़ों से अधिक पुस्तकांें के लेखक तथा अट्ठारह विश्व रिकार्ड धारी डॉक्टर भास्कर शर्मा ने देते हुए बताया कि सेमिनार में देश विदेश तमाम होम्योपैथिक वैज्ञानिक हिस्सा लेगें। कान्फे्रंस मे डॉक्टर राज कुमार मनचन्दा डायरेक्टर जनरल केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार, प्रो० डा० जैस बेलारे केमिकल इन्जीनियरी आईआईटी बाम्बे, डा०मेनाचेम ओवरबाउम विभाध्यक्ष सारेचेडेक मेडिकल सेन्टर जेरूसलेम, प्रो0० डा० सुरेन्द्र सिंह फार्माकोलोजी विभाग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली, डा० अनिल खुराना सहायक निदेशक केन्द्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार डा0 वी०के०गुप्तां चेयरमैन साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार, डा० पापियानन्दी फैकल्टी अलम विश्वविद्यालय जर्मनी, प्रोफेसर डा० सुषबीर कौर विभाध्यक्ष जन्तु विज्ञान पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, डा० इसाक गोल्डेन निदेशक आस्ट्रेलियन कालेज आफ हैनीमैनियन होम्योपैथी सहायक प्रोफेसर कलासेल्वी पी० मेडिकल बायोकेमिस्ट्री विश्वविद्यालय मद्रास चेन्नई, डा० उपमा बगाय प्रोफेसर जन्तु विज्ञान विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, आदि अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेगें। कान्फ्रेंस ‘‘साइन्टिफिक कन्बेन्सन आन वल्र्ड होमियोपैथी डे’’ पर आयोजित होगा। डा० भास्कर शर्मा ने यह भी बताया कि कान्फे्रंस का मुख्य उददेश्य होम्योपैथी से जुडे चिकित्सकों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, छात्रों को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में हो रहे नवीनतम शोध एवं विकास के बारे में जानकारी उपलब्ध कराकर उस ज्ञान को अद्यतन करते हुए होम्योपैथी को जन स्वास्थ्य के रूप में स्थापित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india