उत्तर प्रदेशशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज विधायक ने डॉक्टर अम्बेडकर के चित्र पर किया माल्यर्पण, स्कूल चलो रैली का किया भव्य शुभारंभ
April 14, 2018 5:26 am
जीएच क़ादिर प्रभाव इंडिया के लिए
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । बीएआरसी परिसर में एक भव्य कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद झण्डी दिखाकर स्कूल चलो रैली का भव्य शुभारंभ किया, इस अवसर पर बीएसए मनीराम सिंह भी मौजूद रहे ।
तहसील मुख्यालय स्थित बीएआरसी पर अम्बेडकर जयंती के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्कूल चलो रैली भी निकाली गई । रैली का शुभारंभ होने से पहले । स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया, माल्यर्पण करने वालों में बीएसए मनीराम सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, बीईओ चंद्रभूषण पांडेय शमिल रहे । तदुपरान्त स्कूल चलो रैली का भव्य शुभारंभ विधायक द्वारा झंडी दिखाकर किया गया । रैली नगर भ्रमण करते हुए बीआरसी पर आकर संपन्न हुई । इस मौके पर बोलते हुए हियुवा प्रदेश प्रभारी एवं विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि सब पढ़े और मेरी सरकार प्राथमिक शिक्षा के प्रति बेहद गंभीर है, इसलिये अभिभावक अपने बच्चों का नाम सरकारी स्कूलों में लिखवाएं । सरकार कई सुविधायें दे रही हैं और स्कूलों में फर्नीचर भी मेरी सरकार देने जा रही है । उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में योग्य टीचर्स तैनात हैं । उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों की जमकर तारीफ किया ।
इस अवसर पर बीएसए मनीराम सिंह ने अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मौजूद शिक्षकों से कहा कि वह स्कूल चलो अभियान को कामियाब बनाये और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाएं । कार्यक्रम में दिनेश सिंह, मोहम्मद सलीम, बेताब , शजर हैदर, मिर्जा महबूब हसन, सादिक अली,अमीर मुख्तार, रामनारायण दूबे, धर्मराज दूबे आदि बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।