उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
शोषित-वंचित वर्ग की आवाज थे बाबा साहेब : आफताब आलम, बसपा नेता
April 14, 2018 3:32 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया” के लिये
बस्ती। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गय। इस मौके पर बस्ती में डुमरियागंज लोकसभा प्रभारी आफताब आलम ने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया है।
युवा बसपा नेता ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है। बाबा साहेब समाज के वो नायक थे, जो ताउम्र गरीब और वंचित वर्गों की आवाज बने। उन्हें भले ही दलितों का मसीहा माना जाता हो, लेकिन यह भी सच्चाई है कि उन्होंने सिर्फ दलितों के साथ साथ समाज के सभी शोषित-वंचित वर्गों के अधिकारों की आवाज उठाई है ।
डुमरियागंज बसपा प्रभारी ने आगे कहा कि बाबा साहब ने समाज के हर उस वंचित वर्ग के अधिकारों की बात की, जिसे समाज में दबाया गया। उन्होंने श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। डॉ. आंबेडकर ने छुआछूत के खिलाफ एक व्यापक आंदोलन चलाया। अछूतों को भी हिंदू मंदिरों में प्रवेश करने का अधिकार दिलाने के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया।
कार्यक्रम में सैयदा खातून, तैयब अली,साजिद मलिक, फ़ुजैल मलिक, बच्चा राम बौद्ध आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही ।