ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180415_210528282-600x450

आईपीएस प्रवीण सिंह का हुआ निधन, सांसद जगदम्बिका पाल के दामाद हैं प्रवीण सिंह, पढें-कैसे हुई उनकी मौत

PhotoPictureResizer_180415_210528282-600x450

जीएच कादिर प्रभाव इंडिया के लिये

डुमरियागंज/ दिल्ली : 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिंह का आज रविवार को निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. प्रवीण कुमार पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. प्रवीण कुमार रांची में IG रैंक के अधिकारी थे. वे फ़िलहाल NIA में  डीआईजी के पद पर थे. बता दें कि वे मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के ही रहने वाले थे. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आज साढ़े 5 बजे उनका निधन हो गया । आईपीएस प्रवीण सिंह यूपी के पूर्व सीएम और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के दामाद थे ।
मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार सिंह कुछ दिनों पहले विदेश गए थे।जहां उनके भोजन में कोई कीड़ा चला गया था. जिसे खाने के बाद वे बीमार पड़ गए । खाने में मिला कीड़ा उनके मस्तिष्क को प्रभावित कर दिया. इस बीमारी से जूझ रहे प्रवीण सिंह इलाज के लिए अमेरिका तक गए । लेकिन वहां भी उनकी बीमारी में सुधार नहीं हो सका. जिसके बाद वे दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हुए. जहां उनके मस्तिस्क का आकर बढ़ने लगा. लम्बे समय तक इस बीमारी से जूझ रहे प्रवीण सिंह ने दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया । वहीं इनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दामाद के निधन से सांसद जगदम्बिका पाल के घर में भी मातम पसरा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india