डुमरियागंज में कठुआ और उन्नाव के बलात्कारियों की फांसी की उठी माँग, हज़ारों की संख्या में कैंडल मार्च निकाल कर हुआ प्रदर्शन
April 16, 2018 4:44 pm
जीएच कादिर की रिपोर्ट
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । कठुआ और उन्नाव में हुए बलात्कार के विरोध में आज शाम 7:00 बजे तहसील मुख्यालय पर हजारों की भीड़ ने विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई गैर सरकारी संगठन जन आग़ाज़ के शाहरुख अहमद ने किया ।
शाम 7:00 बजे कन्या इंटर कॉलेज के मैदान से होते हुए हजारों लोगों के हाथों में मोमबत्ती और बलात्कारियों को फांसी दिए जाने की तख्ती लेकर शांति मार्च निकाला । यह शान्ति पूर्वक प्रदर्शन मंदिर चौराहे पर जाकर एक सभा का रूप ले लिया जहां पर हर समुदाय के लोगों ने एक स्वर में कठुआ और उन्नाव में बेटियों के साथ हुई बर्बरता एवं बलात्कार के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की । इस विरोध प्रदर्शन में हर उम्र के हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई । सभी लोग बेटियों के साथ हुई घटना को लेकर बेहद आक्रोशित थे । लोगों की माँग थी कि बलात्कार के दोषियों को फांसी दी जाए ।
इस विरोध प्रदर्शन में सच्चिदानंद पाण्डेय,मोहम्मद हमज़ा , वासिफ फारूकी,शम्स तबरेज़,शौकी खान,बख्तियार उस्मानी,,साज़िद मलिक,रियाज़ खान,एज़ाज़ खान,अब्दुस्सलाम, जमील खान,राहिब रिज़्वी, फुजैल मलिक, ज़हीर मलिक आदि लोगों की भूमिका उल्लेखनीय रही ।