उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज बसपा लोकसभा प्रभारी आफ़ताब आलम ने खेसरहा में अग्नि पीड़ित दलित परिवारों को दी आर्थिक सहायता
April 18, 2018 3:02 pm
जीएच क़ादिर प्रभाव इंडिया न्यूज़ के लिये
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज बसपा लोकसभा प्रभारी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुड्डू भैया ने विकास खण्ड खेसरहा के गाँव भूपतजोत मे पहुंचकर अगलगी के शिकार परिवारों को आर्थिक सहायता दिया । इस मौके पर बड़ी संख्या में अग्नि पीड़ित एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।
बता दें कि उक्त गाँव में पिछले दिनों आग लगने से एक दर्जन दलितो के घर जल गए थे । और वह खुले आसमान में रह रहे थे । बुधवार को युवा बसपा नेता आफ़ताब आलम मौके पर पहुच कर अग्नि पीड़ित दलित परिवारों को आर्थिक सहायता दिया । उन्होंने शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुऐ कहा कि गरीबो को समय पर सहायता नही दी जा रही है । डुमरियागंज लोकसभा प्रभारी आफ़ताब आलम ने कहा कि तहसील प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर जिला अधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे । उन्होंने कहा कि ग़रीबो, दलितों की हर लड़ाई लड़ने के लिए वह हर समय तैयार हैं । इस अवसर पर बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद, पूर्व सभासद परवेज अहमद, जयराम गौतम ,बीरु पासवान ,मेहताब अहमद, सुनील यादव, सत्येंद्र गौतम, मतीउल्लाह,राम नयन, आनन्द ,रामू प्रधान, मो, कैफ, तैययब अली, जीतू प्रधान सहित दर्जनों बसपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे ।