उत्तर प्रदेशबलरामपुरशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
अनस वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने किया अस्पताल का दौरा, 6 वर्षीय रेप पीड़िता का जाना हाल, जताई संवेदना
April 22, 2018 5:22 pm
प्रभाव इंडिया
सिद्धार्थनगर । रविवार को रेप पीड़ित अबोध बालिका से मिलने तनु अनस वेल्फेयर ट्रस्ट की ट्रस्टी तनु आबदीन व अनस आबदीन जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ित बच्ची से मिलकर उसका हाल जाना। पीड़ित परिवार के परिजनों ने इलाज को लेकर शिकायत की। जिसपर डॉक्टर से मिलकर बच्ची की इलाज पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान श्रीमती तनु आबदीन ने कहा कि देश की बच्चियों का सम्मान देश को विश्व में एक सम्मानित भूमिका दिलाता है । ऐसे मां बाप को सलाम करना चाहिये जो इस तरह की घटना को छुपाते नही बल्कि ऐसे घृणित कार्य करने वालों का विरोध करते हुये सजा दिलाने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ते हैं।समाज को ऐसे लोगों का सहयोग करना चाहिये।उन्होंने आगे बताया कि शिक्षाविद स्व राम शंकर मिश्र ”बाबू जी” द्वारा लड़कियों को शिक्षित एवम स्वावलंबी बनाये जाने के पक्षधर थे । अपने जीवन काल मे महिलाओं के उत्थान के लिये शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और इंटर कालेज व महिला डिग्री कालेज के अलावा अन्य कई शिक्षण संस्थाओं को जमीनी हकीकत में बदला। उनकी का कहना था कि शिक्षित समाज ही अपनी जिम्मेदारियों को चरितार्थ कर सकता है । इस घटना से सभ्य समाज आहत है। इस तरह की घटना की घोर निंदा करती हूँ। समाज और देश के लिये ये अच्छे संकेत नही हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का घृणित कार्य करने वाले विकृत मानसिकता के लोग हैं। इस तरह के अन्याय के विरूद्ध समाज को संगठित हो कर काम करना होगा।तनु अनस वेल्फेयर ट्रस्ट इस तरह के अपराधियों के लिये सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता है। शासन व प्रशासन को जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करना चाहिये जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने ने पीड़ित परिजनों को सुरक्षा ब्यवस्था मुहैया कराने की मांग की। इस दौरान ट्रस्ट ने इलाज कराने आई खुनियाँव ब्लाक बरगदवा गांव की निर्धन महिला लक्ष्मी समेत करीब आधा दर्जन गरीबों की आर्थिक सहयोग किया।इस मौके पर सपा नेता खुर्शीद खां अबुल कलाम आजाद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।