ताज़ा खबर

breaking news_1469280198190_42977071_ver1.0_640_480_1481321234002_51227886_ver1.0_640_480-600x450

अभी-अभी : मिश्रौलिया उर्फ़ मेथवलिया गांव में 8 वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

breaking news_1469280198190_42977071_ver1.0_640_480_1481321234002_51227886_ver1.0_640_480-600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज : स्थानीय पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मिश्रौलिया विलेज के मिश्रौलिया में शाम 4 बजे के आस पास एक हृदय विदारक घटना घटी, जिसमें उसी गांव का निवासी लगभग 8 वर्षीय बालक की एक छोटे ,लेकिन गहरी गड़ही में डूबने से मौत हो गई, परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है ।

बताया जाता है कि दोपहर बाद 4 बजे के आस पास 8 वर्षीय अरशद पुत्र शोएब मलिक अपने घर की बाग में गया हुआ था, कुछ बच्चों का कहना है आम के चक्कर में अरशद क पैर फिसल गया और उस गड़ही में चला गया, जिससे वह डूब गया । लोगों को पता चला तो दौड़ते हुए वहां गए बालक को पानी निकालकर डॉक्टर को दिखाया जहाँ चिकित्सक ने बताया कि बालक की मौत हो चुकी है । मृतक बालक अख्तर मलिक का भतीजा है । बालक की मौत पर घर में कोहराम मचा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india