ताज़ा खबर

IMG_2018-05-11_18-23-43-600x450

बेवां में हसरत मोहानी की शख्सियत पर शनिवार को आयोजित होगी गोष्ठी, ज़िले के दिग्गज होंगे शामिल : इमरान लतीफ, आयोजक

 

IMG_2018-05-11_18-23-43-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

डुमरियागंज : क्षेत्र के मशहूर समाजसेवी एवं राजनैतिक कार्यकर्ता रफ्तार वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ के संयोजन में “हिंदुस्तान की आज़ादी और तरक़्क़ी में मुसलमानों का योगदान” उनवान से एक संगोष्ठी का आयोजन डुमरियागंज के बेवां चौराहे स्थित लाइफ स्टाइल शोरूम पर किया जा रहा है जिसमे स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी मौलाना हसरत मोहानी की शख्सियत और उनके योगदान पर वक्तागण अपने विचार रखेंगे।

आयोजक काज़ी इमरान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय होंगे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद मोहम्मद मुक़ीम, आप प्रदेश प्रवक्ता नीलम यादव, सपा नेता चिनकू यादव, उग्रसेन सिंह बसपा नेत्री सय्यदा खातून, जमील सिद्दीकी, पीस पार्टी के रियाज़ खान एवं अरबाब फ़ारूक़ी, कांग्रेस नेता क़ाज़ी सुहैल अहमद एवं सच्चिदानंद पांडेय, वासिफ़ फ़ारूक़ी, सपा नेता अफसर रिज़वी, घिसियावन यादव, क़ासिम पाल रिज़वी, अहमद फरीद अब्बासी, क़ाज़ी कितबुल्लाह, जय हो फाउंडेशन के अफ़रोज़ मलिक, वरिष्ठ पत्रकार नज़ीर मलिक एवं जीएच क़ादिर, समेत जनपद के तमाम दिग्गज जुटेंगे।

श्री इमरान लतीफ ने बताया कि देश मे जिस प्रकार से कुछ राजनैतिक दलों द्वारा नफरत और धार्मिक उन्माद का माहौल बनाया जा रहा है ऐसे में इन फांसीवादी ताक़तों को शालीनता के साथ मुंह तोड़ जवाब देने के लिए ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम पूरे जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रमों की एक श्रृंखला चलाएगी । समाज मे हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने  साथियों का धन्यवाद अदा करते हुए बताया कि कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए आयोजक मण्डली के सभी सदस्यों फरीद क़ाज़ी, गुलज़ार अहमद, क़ाज़ी रहमतुल्लाह उर्फ शब्बन, राजेश पांडेय, अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी, आसिफ रिज़वी नेता, सोनू रिज़वी, मनोज सिद्धार्थ, मौलाना इरफानुल हक़ हाशमी आदि ने कमर कस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india