Breaking :राप्ती नदी में नहाने गए 2 सगे भाईयों की डूबने से मौत, 6 अन्य को बचाया गया, शादी का घर मातम में बदला
May 21, 2018 4:31 pm
जीएच क़ादिर
डुमरियागंज के औराताल से बड़ी हृदय विदारक घटना की खबरें आ रही है । बम्बई से शादी समारोह में शामिल होने आए 8 युवक सोमवार शाम राप्ती नदी में नहाने गए थे। नदी में गहरे चले जाने से सभी युवक डूबने लगे । चीख पुकार सुनकर वहां पर नाविकों ने 6 लोगों को किसी तरह बचा लिया ,लेकिन 2 लोग पानी में लापता हो गए जिससे यह माना जा रहा है कि उनकी डूबने से मौत हो गई है । गोताखोरों की टीम लाश ढूढने में लगी है ,समाचार लिखे जाने तक लाश का पता नहीं चल पाया है । जो लोग डूब गए हैं उनका नाम मसव्वर पुत्र हिसबुल्लाह उम्र लगभग20 वर्ष और सरफ़राज़ पुत्र हिसबुल्लाह उम्र लगभग 15 वर्ष है । इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है । मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई है ।