उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
हल्लौर के 9 वर्षीय शब्बर ताक़ीब ने रखा रोज़ा, उनके साथ अफ्तार में शामिल हुए क्षेत्र के संम्मानित रोज़ेदार, माँगी दुवाएँ
May 28, 2018 5:21 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज । रमज़ान के पवित्र महीने में हल्लौर के 9 वर्षीय शब्बर ताक़ीब ने रोज़ा रखकर माँ-बाप के हौसले को जहाँ बढ़ाया वहीँ अल्लाह की बारगाह में अपने रोज़े को कबूल करने के लिए नन्हें हाथो को उठाकर दुआएँ भी मांगी ।
शिद्दत भरी गर्मी में सोमवार को शब्बर ताक़ीब पुत्र हसन ताक़ीब ने रोज़ा रखा । 9 वर्षीय शब्बर के पिता हसन ताक़ीब ने कहा कि बेटे ने कहा कि वह रोज़ा रखेगा , तो परिवार ने बेटे के पहले रोज़े के लिए हामी भर दी । शब्बर ताक़ीब के पहले रोज़े के मौके पर परिवार में खुशी और एहतेराम का माहौल रहा । इस बेहतरीन मौके पर रोज़ा कुशाई का भी प्रोग्राम हुआ , जिसमें क्षेत्र के कई रोज़ेदारों ने शब्बर ताक़ीब के साथ रोज़ा भी खोला । इस मौके पर नगर मौलाना कल्बे अब्बास , नगर पंचायत अध्यक्ष ज़फर अहमद बब्बू, सभासद नसीम अहमद, क़ाज़ी रहमतुल्लाह, लड्डन मलिक, खुशतर मास्टर,नफासत रिज़्वी ,ताक़ीब रिज़्वी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।