उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
शख्सियत : सिद्धार्थनगर के हाजी रमज़ान चौधरी मुम्बई में समाजसेवा के माध्यम से ज़िले का नाम कर रहे हैं रोशन, पढें- पूरी खबर, कौन हैं रमज़ान ?
June 11, 2018 8:23 am
जीएच कादिर की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर । जैसे प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है वैसे मानव सेवा के लिए भी कोई स्थान निश्चित नहीं होता है और न ही जाति-धर्म में कोई भेद भाव करता है , कुछ ऐसा ही करके दिखा रहे हैं रमज़ान चौधरी ।
सिद्धार्थनगर के मूल निवासी रमज़ान चौधरी मुंबई में समाजसेवा और मानव कल्याण का काम करते हुए काफ़ी नाम कमा रहे हैं । दूरभाष पर ‘प्रभाव इंडिया‘ से हुई बात चीत में श्री रमज़ान चौधरी बड़े ही सहजता से कहा कि वह यूं तो बचपन से ही मुम्बई में रहते हैं , लेकिन उनका अपने पैतृक गाँव राही धर्मसिंहवा से काफी लगाव है, इसी कारण साल में दो-तीन बार गांव ज़रूर जाते हैं । उन्होंने कहा कि समाजसेवा से उन्हें दिली सुकून मिलता है । सिद्धार्थनगर निवासी मुंबई के बिज़नेसमैन श्री रमज़ान चौधरी धार्मिक आस्था में भी आगे हैं, वह हज और कई बार उमरा भी कर चुके हैं , उन्होंने कहा कि उनका देश अमन पसंद है और यहाँ के लोग शांति और अमन से ही रहना पसन्द करते हैं ,मेरी दुवाएँ हैं कि देश तरक्की करे और बेरोजगारी दूर हो सबको रोज़गार मिल सके । हाजी रमज़ान चौधरी ने अपनी कम उम्र में बड़ी कामियाबी का राज़ बड़ो की इज़्ज़त और नेकनीयती को बताया ।