उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
Big Beaking : डुमरियागंज में आज ही कुछ जगहों पर मनाई गई ईद, पढ़े, कहाँ-कहाँ पढ़ी गई ईद की नमाज़
June 15, 2018 4:35 am
जीएच कादिर “की रिपोर्ट”
सिद्धार्थनगर ज़िले के डुमरियागंज से एक बड़ी खबर आ रही है , जहाँ जुमा को ही ईद की नमाज़ पढ़ी गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरियागंज मुख्यालय स्थित शफा कॉलोनी की मस्जिद में सैंकड़ों मुसलमानों ने ईद की नमाज़ पढ़ी , वहीँ मुख्यालय के पूरब में 8 किमी दूर मूड़ाडीहा में भी ईद की नमाज़ पढ़ने का समाचार मिला है । लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं सिवइयां खा रहे हैं । खबरे मिल रही है कि अहले हदीस मुसलमानों से ताल्लुक रखने वाले लोगों के पास आधी रात के बाद पैग़ाम आया कि शुक्रवार को ही ईद मनाई जाएगी और नमाज़ होगी , जिससे ईद मनाई गई । ज़िले में अधिकांश जगहों पर कल ईद मनाई जाएगी । मूड़ाडीहा गाँव में ईदगाह में जगह कम होने से मस्जिद में ईद की नमाज़ सम्पन्न हुई । आपस में गले मिल रहे अकबर अली, अफ़रोज़ अहमद, अब्दुल क़य्यूम, इरफ़ान अहमद, इनामुल्लाह, मोहम्मद आदि लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी है । एक फिरके द्वारा जुमा को ही ईद मना लेने पर मुसलमानों में आपस मे काफी चर्चा का विषय बना है ।