उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
कांग्रेस पार्टी का पोल खोल अभियान, 20 जून को डुमरियागंज में आयोजित होगा कार्यक्रम, तैयारी ज़ोरो पर
June 18, 2018 11:43 am
जीएच कादिर
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ पोल खोलो अभियान के तहत कार्यक्रम 20 को ब्लॉक मुख्यालय पर होगा, कार्यक्रम संचालक सचिदानंद पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी कार्यालय पर तैयारियों को लेकर बैठक हुई ।
विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है, इसमे सभी पार्टीजनों की भागीदारी अतिआवश्यक है । भाजपा सरकार की पोल खोलने के लिए यह कार्यक्रम पिछले 5 जून से चल रहा है, उसी सिलसिले में यह कार्यक्रम 20 जून को तहसील मुख्यालय पर आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता सीनियर कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद मोहम्मद मोक़ीम करेंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम के सह प्रभारी युवा नेता डॉक्टर मोहम्मद वासिफ उर्फ़ वस्सु ने कहा कि कार्यक्रम बेहद सफल होगा । बैठक में अज़ीमुश्शान फारूकी, पुरूषोत्तम पाण्डेय, फैज़ान अहमद सभासद,नियाजुल हक़,अमरजीत, विजय मिश्रा, साहब अली,राजेन्द्र गौतम,जसवंत पासवान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।