उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी का जन्म दिवस अनूठे अन्दाज़ में मनाया, दलित बस्तियों में मिठाईयां बांट कर मनाई खुशियाँ
June 19, 2018 12:10 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने दलित बस्तियों में जाकर बच्चों, महिलाओं बुजुर्गों , नौजवानों को मिठाईयां खिलाकर राहुल गांधी के जन्मदिन को मनाया । इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय, डॉक्टर वासिफ फारूकी, फैजान अहमद सहित आधा दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने ग़रीब, दलित बस्तियों में जाकर राहुल गांधी के जन्म दिवस के मौके पर लोगों में मिठाइयां बांटी और राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया ।
इस अवसर पर कांग्रेस की नीतियों के बारे में भी इन लोगों को बताया गया । इस अनूठे अन्दाज़ में राहुल गांधी का जन्म दिवस दलित बस्तियों में मनाने वालों में सच्चिदानंद पांडेय, डॉक्टर मोहम्मद वासिफ फारुकी, मुजाहिद हुसैन ,सदरे आलम, अब्दुल्ला , फैजान अहमद, फरहान, मेराज, मोहम्मद हफीज सिद्दीकी आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही ।