मौलाना जौहर अली पर गोष्ठी कल, आयोजक इमरान लतीफ ने कहा तैयारियाँ पूरी
June 19, 2018 12:38 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर ।हिंदुस्तान की आज़ादी ओ तरक़्क़ी में मौलाना मोहम्मद अली जौहर का योगदान” के शीर्षक से 20 जून को ख़ैर टेक्निकल सेंटर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं रफ़्तार वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक इं क़ाज़ी इमरान लतीफ ने बताया कि कार्यक्रम श्रृंखला “चलो चलें माज़ी की ओर” का दूसरा प्रोग्राम आगामी 20 जून को सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज क्षेत्र में स्थित ख़ैर टेक्निकल सेंटर सभागार में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के बारे में संयोजक श्री लतीफ़ ने बताया कि देश की आज़ादी और तरक़्क़ी में मुसलमानों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है लेकिन वर्तमान में संघ की फांसीवादी नफ़रतपसंद सोच पूरे देश मे हावी होती जा रही है। संघ सुनियोजित ढंग से अतीत से लेकर वर्तमान तक मुसलमानो को बदनाम करने की मुहिम छेड़े हुए है। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम समाज को सही दिशा प्रदान के लिए बेहद आवश्यक है।
लतीफ ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम श्रृंखला में हर महीने स्वतन्त्रता संग्राम में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले मुस्लिम सेनानियों पर गोष्ठी का आयोजन किया जाता है।
दूसरे संस्करण मे 20 जून को स्थानीय खैर टेक्निकल सेंटर पर मौलाना मोहम्मद अली जौहर के योगदान और उनकी शख्सियत पर चर्चा परिचर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम प्रातः 11:00 से शुरू होगा जिसमे जनपद के सभी पार्टियों के ज़िम्मेदार नेतागण, समाजसेवी संगठनों के प्रमुख, अलग अलग विश्विद्यालयो में इस विषय पर शोध कर रहे रिसर्च स्कॉलर्स एवं प्रोफ़ेसर्स, मीडिया जगत के प्रसिद्ध चेहरे, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जगत की नामचीन हस्तियां बतौर वक्ता शिरकत करेंगे और मौलाना मोहम्मद अली जौहर साहब की ज़िंदगी और आज़ादी की लड़ाई में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।