उत्तर प्रदेशबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
दबंगों ने दुल्हन की मां और दूल्हे के बाप सहित कई बारातियों को पीट किया मरणासन्न, मचा कोहराम, डुमरियागंज थाने के जमौती गाँव का मामला
June 21, 2018 4:23 pm
जीएच कादिर/मोहम्मद इस्माईल
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । स्थानीय थाना के जमौती गाँव मे बृहस्पतिवार को आई बारात में विदाई के समय गाँव के दबंगों के गिरोह ने दूल्हे के भाई और पिता को धारदार हथियारों,लाठी डंडों से लैस होकर धावा बोलते हुए जमकर पीटा, दुल्हन की मां और मौसी बीच-बचाव करने आई तो उनको भी इतना मारा की समाचार लिखे जाने तक बेहोश बताई गई है, जान बचाकर भाग रहे कई बारातियों को भी मारा गया है । थाने में भी पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है, पुलिस अपनी शैली में कार्यवाही शुरू कर चुकी है । इस पूरे घटनाक्रम को पीड़ित ने तहरीर के माध्यम से बताया है कि जमौती गांव के इसरार की भांजी की शादी बृहस्पतिवार को थी, बारात इटवा थाना के कुसम्ही से आई थी, शाम को विदाई हो रही थी, विदाई के समय गांव के एक दबंग परिवार के सदस्य परिवार को कुछ न गवार लगी, घर जाकर परिवार के अन्य सदस्य मुस्ताक, सद्दाम,यूसुफ,शाकिर सहित लगभग एक दर्जन की संख्या में बारातियों पर टूट पड़े , जो जहां मिला उसको जमकर पीटा, जिसमे दुल्हे के बाप-भाई, दुल्हन की माँ-मौसी को गंभीर चोटें आई हैं, और बाराती भी घायल हुए हैं, सभी को इलाज के लिए ले जाया गया है । पीड़ित ने नामजद तहरीर डुमरियागंज थाने मे दे दी गई है । पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है ।