उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिशिक्षासमाज
लखनऊ विश्वविद्यालय के बर्खास्त छात्रों एवं उनके समर्थकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोसाईगंज थाने से जेल भेजने की तैयारी
July 4, 2018 3:02 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रो की बर्खास्तगी के विरोध में दो दिन से भूख हड़ताल के विरोध में बैठे छात्रों एवं उनके समर्थकों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, बताया जाता है की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूर्व में सीएम योगी को काला झंडा दिखाने वाले छात्रों को बर्खास्त कर दिया है , उसी के विरोध में छात्र भूख हड़ताल पर बैठे थे और आज छात्रों का आक्रोश विश्विद्यालय प्रशासन पर फूट पड़ा, आनन फानन में पुलिस ने अनशन पर बैठे छात्रों को गाड़ियों में ठूँस कर थाने ले जाया गया है ।
बताते है कि जिन छात्रों और उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया गया उनका बैकग्राउंड समाजवादी पार्टी से है । पुलिस हिरासत में लिए गए लोग अमर यादव, डॉक्टर अफ़रोज़ खान, महेंद्र यादव,राजू यादव,आकिल खान,मधुर सिंह, मोहदम्मद शादान, अहमद रज़ा, तुषार त्रिपाठी, सालिम काकोरी, ज़ेबा यास्मीन, पूजा शुक्ला, सदफ जफर, शालिनी यादव को गिरफ्तार कर गोसाईं गंज थाने ले जाया गया है जहाँ से जेल भेजने की तैयारी चल रही थी ।