अभी-अभी : करेंट से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, लटकता बिजली सप्लाई का तार बना मौत का कारण, हल्लौर निवासी अनवर के घर मचा कोहराम
July 7, 2018 4:46 am
प्रभाव इन्डिया न्यूज़
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । अभी अभी 9 बजे के आस पास हल्लौर निवासी अनवर दर्जी के 18 वर्षीय पुत्र की 11 हज़ार लाइन के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।
18 वर्षीय युवक मज़दूरी कर परिवार की जीविका चलाता था । वह आज शनिवार को लगभग 9 बजे के आस पास टैक्टर ट्रॉली से डुमरियागंज किसी के यहाँ बालू उतारने जा रहा था, ट्रॉली जैसे ही सफा स्कूल के पास पहुँची, वहाँ से गुजर रही 11 हज़ार लाइन के तार की चपेट में आ गया , जहाँ मौके पर ही उसकी मौत हो गई । युवक की मौत से उसके घर मे कोहराम मचा हुआ है ।