उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
Dumariyganj : आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत और एक गंभीर रूप से झुलसा
July 12, 2018 3:42 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया”
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । स्थानीय थानाक्षेत्र के सोनहटी गाँव के नसीबुल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई जबकि रामू गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 6:30 के आस पास सोनहटी गाँव के 60 वर्षीय नसीबुल और 26 वर्षीय रामू खेत मे काम के लिए गए थे । वह लोग लोहरौली गाँव के पास खेत में काम कर रहे थे कि गरज के साथ आकाशीय बिजली उनके ऊपर ही गिर गई जिससे नसीबुल पुत्र तफ़ज़्ज़ुल की मौके पर ही मौत हो गई और रामू पुत्र रामानन्द गंभीर रूप से घायल हो गए । गंभीर रूप से झुलसे रामू को बेवां अस्पताल ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है । इस घटना से बारिश के मौसम में लोगों में दहशत व्याप्त है ।