उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंराजनीति
कुशीनगर : खड्डा में बसपा बूथ स्तर कमेटी का हुआ गठन, मायावती को पीएम बनाने का लिया संकल्प
July 29, 2018 4:25 pm
जीएच कादिर
कुशीनगर । बसपा जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत बनाने में पूरी ताक़त से जुट गई है । इसी क्रम में रविवार को जिले के खड्डा विधानसभा के सेक्टर न. 16 (सेखुई) में बूथ लेवल कमेटी का गठन किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष शाहिद लारी थे , उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी जा रही है उसको बखूबी निभाएं और बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से जी जान से जुट जाएं । इस बैठक के विशिष्ट अतिथि विजय कुशवाहा, व जिला प्रभारी सुदर्शन प्रसाद रहे । इस अवसर पर गोरख चौहान , शाकिर अली मास्टर, विधान सभा अध्यक्ष संतराज, महासचिव संजय कुशवाहा , कोषाध्यक्ष साबिर अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।