उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
बढ़नी चैयरमैन की अगुवाई में पूर्व सभासद की मौत पर की गई शोक सभा, भाजपा नेता कैफ़ी रिज़्वी भी हुए शामिल
August 3, 2018 6:19 am
जीएच कादिर ‘प्रभाव इण्डिया ‘ के लिए
बढ़नी- सिद्धार्थनगर । नगरपंचायत चेयरमैन निसार बागी की अगुवाई में पूर्व सभासद अब्दुल मन्नान की आकस्मिक मौत पर शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें मृतक आतम के प्रति शान्ति की दुवाएँ की गई ।
स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में बृहस्पतिवार को आयोजित इस शोक सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन निसार बागी ने कहा कि श्री अब्दुल मन्नान बेहद मिलनसार और हरदिल अज़ीज व्यक्ति थे । जनता में बेहद लोकप्रिय थे । वह दो बार सभासद चुने गए और वर्तमान में उनकी बीवी खतीजा खातून सभासद हैं । उनके आकस्मिक निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है । अल्लाह उनको स्वर्ग में जगह दे । इस मौके पर भाजपा के युवा नेता कैफ़ी रिज़्वी ने कहा कि श्री मन्नान का सामाजिक सरोकारों का ताल्लुक रखना और हर वर्ग के बीच मे जगह बनाना एक मिसाल है , उनके निधन से सभी लोग दुखी हैं ।
सभासद निज़ाम अहमद ने कहा कि उनकी असमय मौत से पूरा नगरपंचायत परिवार बेहद दुखी है । इस अवसर पर सभासद राजकुमार और संजय ने भी अपने संबोधन में दुःख व्यक्त किया ।
शोकसभा में सभासद अकबर,श्यामदेव यादव,मनोज यादव,सोनू, लड्डू,मोहम्मद आलम, संदीप,कमलेश, हरीश, जगदीश आदि कई लोग मौजूद रहे ।