ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180910_184326865-600x450

सिद्धार्थनगर में कांग्रेस के भारत बन्द का दिखा फीका असर, पूर्व सांसद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने लगा रखा था दम

PhotoPictureResizer_180910_184326865-600x450

प्रभाव इण्डिया 

सिद्धार्थनगर। कांग्रेस के भारतबंद का जिले में मिला जुला असर दिखा। पूर्व सांसद मुहम्मद मुकीम और पूर्व विधायक अनिल सिंह के होते हुए भी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के प्रदर्शन का प्रदर्शन फीका दिखाई दिया , भीड़ के3 कम होने और छिटपुट दुकानों के बन्द होने से अपेक्षाकृत सफल नहीं रहा। मुख्यालय के अलावा भी बांसी, डुमरियागंज, इटवा आदि तहसीलों में भी बंद का असर अपेक्षा से कम रहा।

भारतबंद की घोषणा के तहत आज सुबह पूर्व सांसद मुहम्मद मुकीम अपनी गृहतहसील इटवा छोड़ कर जिला मुख्यालय पर ही जम गये। यद्यपि उनकी सेहत ठीक नही थी फिर भी वह कड़ी धूप में रिक्शे पर बैठ कर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे। लगभग 5 किलो मीटर सड़कों पर प्रदर्शन करने के बाद एक सभी भी हुई, जिसमें मोदी सरकार पर जम कर हमला किया गया।PhotoPictureResizer_180910_184122287-600x450

उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद मुहम्मद मुकीम ने मोदी सरकार को जुमलों की सरकार बताया तथा कहा यह यह सरकार जुमलों और झूठे वादों से जनता को लगातार धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू गैस की कीमते आसमान छू रही है। कांग्रेस राज में जब अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढा हुआ था तो यही भाजपा 60 रूपये लीटर पेट्रोल बिकने पर सर पर आसमान उठाये हुए थी। और आज पेट्रोल अनेक स्थानों पर 80 रूपये से ऊपर बिक रहा है, लेकिन यह सरकार प्रतिदिन दाम बढाती जा रही है।

पूर्व सांसद मुकीम ने कहा कि डालर के मुकाबले रुपया गिर कर 72 से नीचे हो गया है। नोटबंदी कर गरीबों को मरने पर विवश किया गया। छोटे व्यापारी तबाह हो गये।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनिल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, बख्तियार उस्मानी महिला शाखा की जिला अध्यक्ष रंजना मिश्र, कैलाश पंछी, अनिल सिंह  आदि शामिल रहे।

एक अन्य समाचार के अनुसार डुमरियागंज में  सच्चिदानंद पांडेय ने भी भारत बंद के लिए अपने साथियों के साथ डटे रहे । उनके साथ वासिफ फारूकी, कांति पांडेय, फैज़ान अहमद, अज़ीमुश्शान फारूकी, पुरुषोत्तम पांडेय आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india